1. निम्नलिखित मे से कौनसा मारवाड़ शैली की उपशैली नहीं है ?
a) किशनगढ़
b) बीकानेर
c) देवगढ़
d) नागौर
2. किस बोली को ‘भीलों की बोली’ कहा जाता है ?
a) ढूंढाड़ी
b) मलावी
c) अहीरवाटी
d) बागड़ी
3.मालवी बोली कहां बोली जाती है ?
a) झालावड़ ,प्रतापगढ़ ,कोटा
b) प्रतापगढ़,बूँदी,कोटा
c) बूँदी,प्रतापगढ़ ,बांसवाड़ा
d) भीलवाड़ा , प्रतापगढ़,राजसमंद
4. दादू पंत का अधिकांश साहित्य किस बोली में है ?
a) ढूंढाड़ी
b) मालवी
c) मारवाड़ी
d) मेवाती
5. उदयपुर,चित्तौड़गढ़ में कोनसी बोली का प्रचलन है ?
a) बागड़ी
b) मालवी
c) मेवाती
d) मेवाड़ी
6.राजस्थान के दक्षिणी पूर्वी भाग में किस बोली का प्रचलन है ?
a) हाड़ोती
b) बागड़ी
c) नागरचोल
d) मेवाती
7. निम्न में से किस जिले में गोड़वाड़ी बोली बोली जाती है ?
a) बाड़मेर
b) सिरोही
c) जालोर
d) बासवाड़ा
8.निम्न में से की जिले में मेवाड़ी नहीं बोली जाती है ?
a) उदयपुर
b) भीलवाडा
c) सिरोही
d) चित्तौड़गढ़
9. जगरौती बोली का क्षेत्र है ?
a) उदयपुर
b) करौली
c) पाली
d) सिरोही
10. निमाड़ी व रागड़ी किस बोली की उपबोली है ?
a) मेवाती
b) मालवी
c) हाड़ोती
d) अहीरवाटी