Education loan kese le skte hai? अभी कुछ दिन बाद कॉलेजों में एडमिशन शुरू होने वाले है और हर बच्चे या स्टूडेंट का सपना होता है अच्छी कॉलेज में पढ़ना और अपना भविष्य अच्छा बनाना परंतु अच्छी कॉलेजों की फीस बहुत ज्यादा होती है और तेजी से बढ़ती रहती है तो हर छात्र के लिए वो फीस भर पाना मुस्किल हो जाता है । इसलिए बहुत सारे बैंक उन छात्रों के लिए कम रेट पर एजुकेशनल लोन उपलब्ध करवाती है जिसको छात्र अपनी कॉलेज पूरी कर लेने के बाद EMI के रूप में बैंक को चुका सकता है ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!अब हम इसकी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जैसे इसका आवेदन कैसे करें, इसकी योग्यता क्या है, आदि जानेंगे । कोई स्टूडेंट किसी यूनिवर्सिटी में तो कोई मेडिकल कॉलेज या इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन ले रहा है या कोई स्टूडेंट आज कल विदेशों में स्टडी के लिए जाते है तो सबके बीच एक कॉमन समस्या फीस को लेकर रहती है । जिसके कारण बहुत सारे बच्चे योग्यता होते हुए भी पीछे रह जाते है वो उन कॉलेजों में पढ नही पाते है । परन्तु इस समस्या का समाधान के लिए बैंको ने एजुकेशन लोन देना स्टार्ट कर दिया वो भी काम इंटरेस्ट पर जिससे कोई भी इंटेलिजेंट छात्र फीस की वजह से पीछे नहीं रहे ।
देश और विदेश में होने वाली टॉप प्रवेश परीक्षाओं को पास करने के बाद अगला कदम कॉलेज में प्रवेश लेना होता है । ऐसे में शिक्षा से जुड़े खर्चे जैसे एडमिशन फीस और अन्य खर्चे एक बड़ी चुनौती बन जाते है । एजुकेशनल लोन इस समुसा को बहुत हद तक कम करता है । लेकिन इसके लिए आपको लोन की सटीक जानकारी होना आवश्यक है । पिछले कई वर्षो में देश में एजुकेशनल लोन में तेजी आई है RBI के अनुसार 12 नवंबर 2022 तक लास्ट साल की बजाय 12% की तेजी आई है । और पिछले दस सालो में विदेश में पढ़ाई के लिए एजुकेशनल लोन लेने वाले स्टूडेंट्स में संख्या में लगभग 215 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है ।
Education Loan के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए ?
स्टूडेंट्स के लिए इस लोन की पात्रता को समझना बहुत जरूरी होता है ताकि वे अपने शिक्षा लोन के लिए अपना पसंदीदा बैंक में आवेदन कर सके। विभिन्न बैंको ले लिए इसके मापदंड अलग अलग होते है। आवेदन योग्यता की कुछ सामान्य जानकारी होती है । जैसे-
- आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए ।
- उसके पास मजबूत शैक्षणिक रिकॉर्ड होना चाहिए ।
- आवेदक को किसी प्रतिष्ठित विदेशी कॉलेज, विश्वविद्यालय या संस्थान में प्रवेश प्राप्त होना चाहिए ।
- आयु 18 वर्ष होनी चाहिए । 18 नही है तो उसके माता पिता आवेदक होंगे ।
- आवेदक का चूना हुआ पाठ्यक्रम तकनीकी या पेशेवर होना चाहिए । क्योंकि बैंक ऐसे कार्यक्रमों को प्राथमिकता देते है जो छात्र को रोजगार के लिए तैयार करते है ।
- स्नातक या स्नातकोत्तर योग्यता अभ्यर्थी का लक्ष्य होना चाहिए ।
- एक मजबूत अकादमिक रिकॉर्ड त्वरित ऋण स्वीकृति को सक्षम बनाना है ।
एजुकेशन लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या होने चाहिए ?
इसके लिए सभी बैंको के दस्तावेज अलग अलग हो सकते है परंतु कुछ दस्तावेज सभी जगह एक समान होते है । जो एजुकेशनल लोन के लिए जरूरी है जैसे –
- पहचान का प्रमाण पत्र जैसे – पैन कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविग लाइसेंस/मतदाता पहचान पत्र आदि
- निवास/ पाते का प्रमाण पत्र जैसे – टेलीफोन बिल/बिजली बिल/पानी बिल आदि
- आय प्रमाण पत्र
- वैध भारतीय पासपोर्ट
- शैक्षणिक रिकॉर्ड जैसे – 10 वी या 12 वी की मार्कशीट
- स्नातक परिणाम सेमेस्टर वार (यदि लागू हो तो)
- प्रवेश का प्रमाण पत्र सस्थान से प्रस्ताव पत्र या प्रवेश पत्र ।
- अध्ययन की लागत का विवरण
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो
- यदि अन्य बैंको/उदारदातोओ से कोई पिछला ऋण है ,तो पिछले एक साल का ऋण खाता विवरण
Edcution Loan की ब्याज दरें क्या होती है?
उम्मीदवार ध्यान दे की ब्याज दरें और प्रोसेसिंग के शुल्क का खर्च छात्र को ही वहन करना पड़ता है । इस तरह के लोन के लिए ब्याज दरें कोर्स के प्रकार यूनिवर्सिटी और एकेडमिक ट्रैक रिकॉर्ड पर निर्भर करती है । इसी के साथ क्रेडिट रेटिंग, कोलेटरल (जिसके बदले लोन ले रहे हो), जैसी चीजें भी अंतर पैदा कर सकती है । किसी भी लोन के लिए क्रेडिट रेटिंग जरूरी है । अत लोन लेने से पहले अपनी क्रेडिट रेटिंग जरूर सुधार लेवे ।
- लोन राशि पर केवल ब्याज का भुगतान इसकी प्रिंसिपल राशि का भुगतान मॉरेटोरियम अवधि के बाद शुरू होता है ।
- ब्याज देने की आवश्यकता नही होती है । पढ़ाई की अवधि के दौरान ब्याज लोन की राशि में जुड़ता जाता है और मॉरेटोरियम के बिना होता है, तो कोर्स के खत्म होते ही भुगतान शुरू करना हो सकता है ।
- नॉन टेक्निकल नॉन प्रोफेशनल कोर्सेस के लिए एजुकेशनल लोन मिलना मुश्किल हो सकता है ।
- लोन लेने के पहले विभिन्न बैंको की ब्याज दरें कंपेयर कर ले और जो उसमे सबसे कम हो उसी का चयन करे , सामान्यत सरकारी बैंको की ब्याज दरें प्राइवेट बैंको से कम होती है ।
- बैंको का अच्छा रिकॉर्ड होना भी जरूरी है अत आवेदन से पहले बैंक का रिकॉर्ड जरूर चेक करे साथ ही प्रयास करे की बैंक राष्ट्रीयकृत हो ।
- लोन से जुड़ी सभी शर्ते पहले जान लें साथ ही उन्हें अच्छे से समझ लें
लोन से जुड़ी सरकारी योजनाएं
भारत में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही है । इन योजनाओं के जरिए उम्मीदवारों को कम ब्याज दरों पर लोन मिल सकता है । ये सब्सिडीज सेंट्रल सैक्टर इंटरेस्ट सब्सिडी स्कीम होती है ।
- पढ़ाओ परदेश स्कीम
- सेंट्रल गवर्नमेंट इंटरेस्ट सब्सिडी स्कीम
- क्रेडिट गारंटी फंड स्कीम फॉर एजुकेशनल लोन
- क्रेडिट गारंटी फंड स्कीम फॉर स्किल डेवलपमेंट
Comments are closed.