1. निम्न में से कोनसा राजस्थान का प्रसिद्ध लोक नृत्य नहीं है ?
a) तुरा-कलंगी लोक गीत
b) भवाई
c) कालबेलिया
d) कच्ची घोड़ी
2. निम्न में से किसे गाली लोक गीत भी कहते है ?
a) इडोणी
b) पावणा
c) सीठणे
d) सूंवटिया
3. कागा क्या है ?
a) विरहणी नायिका द्वारा प्रियतम के आने का शगुन गीत
b) मेवाड़ क्षेत्र का धार्मिक गीत
c) कौए कि प्रशंसा का लोकगीत
d) महिलाओ के बालों के शृंगार का वर्णन
4. जैसलमेर जिले में पति के परदेश जाने जाने पर उसके वियोग में गाया जाने वाला लोक गीत है?
a) झोरावा
b) सूंवटिया
c) हमसीढो
d) पीपली
5. राजस्थान का रजवाडी लोक गीत ‘केसरिया बालम’ किस राग में गाया जाता है ?
a) मांड
b) पीलू
c) सांरग
d) मोड
6. ‘कुकड़लू’ क्या है ?
a) एक राजस्थानी लोक गीत
b) वृद्ध की मृत्यु पर किया जाने वाला संस्कार
c) घना अभयारण्य में पाया जाने वाला एक पक्षी
d) गरसियों की एक प्रथा
7. शुभ अवसरों पर सर्वप्रथम गाया जाने वाला लोक गीत है ?
a) हरजस
b) बधावा
c) घूघरी
d) विनायक
8. बीकानेर की गायिका अल्लाह जिलाई बाई किस राग गायन के लिए प्रसिद्ध थी ?
a) भैरवी
b) मांड
c) ध्रुपद
d) सारंग
9.निम्न में से कौनसा एक लोक गीत राजस्थान के पर्वतीय क्षेत्र का नहीं है ?
a) बिछियों
b) कुरँजा
c) लालर
d) पतेल्या
10. निम्न में से कौनसा गीत सहरिया जनजाति का नहीं है ?
a) हिंडा
b) आल्हा
c) झुलरियों
d) लहँगी
11. निम्न में से कौनसा लोक गीत विवाह से संबंधित नहीं है ?
a) पीठी
b) बन्ना-बन्नी
c) रसिया
d) जलो-जलाल
12. रतवाई लोक गीत किस क्षेत्र में गाये जाते है ?
a) हाड़ौती
b) मेवात
c) मेवाड़
d) मारवाड़
13. शादी के अवसर पर वर-वधू को नहलाने से पहले उबटन लगाते समय गाया जाने वाला गीत है ?
a) पावणा
b) पीठी
c) घोड़ी
d) चाक गीत
14. शादी के अवसर पर वर-वधू को संबोधित कर गाये जाने वाले गीत है ?
a) कंवर-कलेवा
b) कामण
c) काँकण डोलड़ा
d) बन्ना-बन्नी
15. ढोलामारु लोकगीत है ?
a) जालोर का
b) शेखावटी का
c) मारवाड़ का
d) सिरोही का
16. ‘कलाकी’ गीत है ?
a) वीर रस प्रधान गीत
b) सरस भक्ति गीत
c) प्रसिद्ध विरह गीत
d) शृंगारिक गीत
17. प्रश्नोतर प्रकार का गीत जिसमे पत्नी अपने पति को व्यापार हेतु विदेश जाने की प्रेरणा देती है ?
a) पवाड़ा
b) बिंणजारा
c) पंछिड़ा
d) पीपली
18. शिशु जन्म के बाद जलवा पूजन के वक्त गाया जाने वाला गीत है ?
a) बेमाता
b) बादली गीत
c) पील्लो
d) चाकभात
19. लांगुरिया गीत का संबंध किससे है ?
a) शीला देवी
b) जीण माता
c) कैला देवी
d) करणी माता
20. राजस्थान का राज्य गीत है ?
a) केसरिया बालम
b) धरती धोरा री
c) पावणा
d) कुरंजा