1. गधिया सिक्के किस रियासत से प्राप्त होते है ?
a) जयपुर
b) जोधपुर
c) बीकानेर
d) करौली
2. रियासत व उनमे प्रचलित सिक्कों का कौनसा युग्म असंगत है ?
a) झाड़शाही – मारवाड़
b) रावशाही – अलवर
c) माणकशाही – करौली
d) भीमशाही – जोधपुर
3. निम्न में से कौनसा युग्म सुमेलित नहीं है ?
a) झाड़शाही – जयपुर
b) विजयशाही – झालावाड़
c) अखेशाही – जैसलमेर
d) गजशाही – बीकानेर .
4. 1886 ई. में बूंदी में महाराव रामसिंह के समय किस प्रकार के सिक्के प्रचालन मे थे ?
a) सालीमशाही
b) झाड़शाही
c) स्वरूपशाही
d) कटारशाही
5. टोंक जिले के नगर कस्बे में मालव जनपद के लगभग 6 हजार तांबे के सिक्के किसे प्राप्त ही थे ?
a) ए . सी . एल . कार्लाइल
b) जॉन मार्शल
c) कर्नल जेम्स टॉड
d) दयाराम साहनी
6. मारवाड़ मे प्रचलित ‘आदिवराह शैली ‘ के सिक्को का संबंध किस राजवंश से है ?
a) राठोंड़ राजवंश
b) गुर्जर राजवंश
c) भाटी राजवंश
d) देवड़ा राजवंश
7. राजस्थान में निम्न में से किस गणतांत्रिक जनजाति के सर्वाधिक सिक्के कहा से प्राप्त हुए थे ?
a) योधेय
b) अर्जुनायन
c) मालव
d) राजन्य
8. रंगमहल नामक स्थान , जहां से कुषाण काल के सिक्के प्राप्त हुए थे , किस जिले मे है ?
a) गंगानगर
b) टोंक
c) हनुमानगढ
d) जयपुर
9. चितोड़गढ की टकसाल मे मुगल शासक अकबर व जहांगीर के समय ढाले गए सिक्के क्या कहलाते है ?
a) चंदोली
b) सिंक्का
c) गधिया
d) फदिया
10. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में पंचमार्क सिक्कों के बारे में सबसे पहले साक्ष्य प्राप्त हुए थे ?(College Lecturer 2007)
a) उतरप्रदेश
b) बिहार
c) राजस्थान
d) गुजरात
11. अखैशाही सिक्के किस रियासत मे प्रचलित थे ?(पटवारी परीक्षा 2011)
a) मारवाड़
b) आमेर
c) जैसलमेर
d) मेवाड़
12. राजस्थान से प्राप्त सबसे प्राचीन सिक्क कहलाते है ?
a) आहत
b) कलदार
c) चादोड़ी
d) अखेशाही
13. ढींगला , भीड़रिया, नाथद्वारिया है ?
a) मेवाड़ कीदरी पट्टिया के नाम
b) मेवाड़ में प्रचलित तांबे क सिक्के
c) मेवाड़ की ओड़नियों के नाम
d) मेवाड़ के राजस्व करों के नाम
14. निम्न में से जयपुर रियासत के कोनसे सिक्के है ?
a) झाडशाही,माधोशाही
b) मुहम्मदशाही
c) अखेशाही
d) गजशाही
15. इक्तीसंदा रुपया राजस्थान की कोनसी टकसाल में बनता था ?
a) जोधपुर
b) सोजत
c) कुचामन
d) मेड़ता