Rajasthan ki Lakhpati(लखपति दीदी योजना) Didi Best Scheme: जानें क्या है मोदी सरकार व राजस्थान सरकार की लखपति दीदी योजना, ऐसी महिलाओं को मिलेगा लाभ, ऐसे करें आवेदन

Lakhpati Didi Scheme: लखपति दीदी योजनामें कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत महिलाओं को प्लंबिंग, एलईडी बल्ब बनाने के साथ ड्रोन संचालन और उनकी मरम्मत जैसी कई तरह की अन्य ट्रेनिंग भी दी जाती है, जिससे महिलाएं स्वावलंबी बन सके।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सरकार ने लखपति दीदी योजना के जरिये स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने की पहल की. इसके तहत सरकार पात्र महिलाओं को स्‍वरोजगार शुरू करने के लिए 1-5 लाख रुपये तक की ब्‍याजमुक्‍त आर्थिक सहायता करती है. सरकार का मकसद इस योजना के जरिये महिलाओं को रोजगार से जोड़ना, उनके जीवनस्‍तर को बेहतर बनाना, आमदनी में बढ़ोतरी करना, आत्‍मनिर्भर व सशक्‍त बनाना है. दूसरे शब्‍दों में कहें तो सरकार ने आर्थिक रूप से वंचित महिलाओं को आगे लाने के लिए लखपति दीदी योजना शुरू की थी.

लखपति दीदी योजना

हाल ही में अंतरिम बजट के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण व राजस्थान बजट 2024 मे वित मंत्री दिया कुमारी ने भी इसकी घोसणा की है तथा निर्मला सितारमन ने बजट भाषण के दौरान Lakhpati Didi Scheme के बारे में विस्तार से उल्लेख किया था। उन्होंने बताया था कि देश में लाखों महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है और अब इस योजना का लक्ष्य 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया गया है। ऐसे में यदि आप भी Lakhpati Didi Scheme का लाभ लेना चाहती है तो यहां इस बारे में विस्तार से जानकारी हासिल कर सकती हैं।

लखपति दीदी योजना

खपति दीदी योजना के तहत समूह की महिलाओं का वार्षिक आय कम से कम एक लाख रुपये होना चाहिए। बताया कि लखपति महिला कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण जल्द से जल्द आयोजित किया जाएगा। इन गतिविधियों में होती हैं शामिल ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का आय बढ़ाने के लिए उन्हें विभिन्न प्रकार योजनाओं में शामिल किया गया है।

क्या है Lakhpati Didi Scheme

लखपति दीदी योजना देश में गरीब महिलाओं को आर्थिक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस योजना के तहत अभी तक 2 करोड़ महिलाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण दिया गया है और अब इसका दायरा बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया गया है। इस योजना में कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत महिलाओं को प्लंबिंग, एलईडी बल्ब बनाने के साथ ड्रोन संचालन और उनकी मरम्मत जैसी कई तरह की अन्य ट्रेनिंग भी दी जाती है, जिससे महिलाएं स्वावलंबी बन सके।

राबर्ट्सगंज की पूनम देवी के अनुसार, लखपति दीदी योजना हमारे जीवन में नई उम्मीद लेकर आयी है। परिवार के आजीविका में खुद की भूमिका पाकर काफी गौरवांवित महसूस करती हूं। वर्तमान समय में बैग व पर्स का निर्माण करती हूं।

किस उम्र में कर सकती है अप्लाई

लखपति दीदी योजना के तहत महिलाओं की उम्र सीमा तय नहीं की गई है। इस योजना के तहत किसी भी उम्र की महिला कौशल प्रशिक्षण ले सकती है। सभी भारतीय महिलाएं Lakhpati Didi Scheme का लाभ ले सकती है। इसके लिए महिलाओं को अपने राज्य के किसी स्वयं सहायता समूह से जुड़ना होगा।

महिलाएं ऐसे कर सकती है आवेदन

Lakhpati Didi Schem के तहत हितग्राही बनने के लिए महिलाओं को किसी ‘स्वयं सहायता समूह’ के साथ जुड़कर बिज़नेस प्लान तैयार करना होगा। इसके बाद स्वयं सहायता समूह के जरिए यह प्लान व आवेदन सरकार के पास भेजा जाता है। बिजनेस प्लान की समीक्षा के बाद यदि आपका आवेदन स्वीकार हो जाता है तो Lakhpati Didi Scheme के तहत 5 लाख रुपए तक का इंटरेस्ट फ्री लोन दिया जाता है। इसके लिए महिलाओं को आधार कार्ड, पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ, इनकम सर्टिफिकेट, रजिस्टर मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट डिटेल्स, पासपोर्ट साइज फोटो आदि जमा करने होंगे।

महिलाओं की आर्थिक स्थिति हो रही है बेहतर

सरकार ने लखपति दीदी योजना के जरिये स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने की पहल की. इसके तहत सरकार पात्र महिलाओं को स्‍वरोजगार शुरू करने के लिए 1-5 लाख रुपये तक की ब्‍याजमुक्‍त आर्थिक सहायता करती है. सरकार का मकसद इस योजना के जरिये महिलाओं को रोजगार से जोड़ना, उनके जीवनस्‍तर को बेहतर बनाना, आमदनी में बढ़ोतरी करना, आत्‍मनिर्भर व सशक्‍त बनाना है. दूसरे शब्‍दों में कहें तो सरकार ने आर्थिक रूप से वंचित महिलाओं को आगे लाने के लिए लखपति दीदी योजना शुरू की थी.

ज्यादा जानकारी क्वे लिए यहाँ क्लिक करे Click Here