राजस्थान बजट 2024-25 PDF in hindiके Best बिन्दु

राजस्थान बजट 2024 -25 आज दिनाँक 08-02-2024 को विधान सभा मे पेश पर दिया गया है । राजस्थान सरकार ने दावा किया है की विकसित एवं उन्नत रःस्थान कि सँकल्पना को मुर्त रूप देने की कोशिस करेंगे ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बजट 2024

प्रदेश को अग्रणी पंक्ति में लाने के लिए हम ‘सबको साथ , सबका विकास ,सबका विश्वास ,सबका प्रयास , सबका कल्याण ‘ की सोच के साथ अथक परिक्षम कर अंटीं चोर तक खड़े व्यक्ति के चहरे पर मुस्कान लाने का सतत प्रयास करेंगे । प्रसिद्ध कवि शिवमंगल सिंह सुमन की पंकतीयों के साथ बजट की शिरुवात की गई थी

गति प्रबल पैरों में भारी , फिर क्यों राहून दर दर खाडा,

जब आज मेरे सामने है,रास्ता इतना बड़ा ।

जब तक न मंजिल प सकूँ , तब तक मुजे न विराम है

चल हमारा काम है चलना हमारा काम है ।

बजट 2024 के मुख्य बिन्दु

  1. बजट 2024 में 73 लाख गरीब परिवारों को 450 रुपये मेँ LPG गैस सलेंडर दिया जाएगा ।
  2. श्री अनपूर्णा रशोई में 450 ग्राम भोजन की जगह अब 600 ग्राम भोजन दिया जाएगा । तथा 17 रुपये प्रति थाली की जगह अब 22 रुपये किए गए है तथा एस् योजना के लिए लगभग 350 करोड़ का खर्च आएगा ।
  3. लाडपुरा, नासीराबाद , सिवान,आहोर ,डग ,मलपुरा,गोगुन्दा , इनमे अतिरिक्त महाविद्यालय ,चिकित्सालय खोलने के लिए 1000 करोड़ का बजट पास किया गया है ।
  4. बजट 2024 में सड़को के विकास के लिए 500 करोड़ का अतिरिक्त बजट पास किया गया है ।
  5. बिजली कंपनियों मे Professional Administration स्तापित करने ले लिए सरकार कदम उठाएगी ।
  6. सोर ऊर्जा से लाईट देने के लिए “प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना” चालू की है जिसमे 5 लाख घरों पर सोलर पैनल स्थापित करेगी सरकार जिससे उस परिवार को 300 यूनिट तक बिजली फ्री मिल सकेगी ।
  7. जयपुर ,जोधपुर,कोटा,उदयपुर जेसे शहरों में 500 इलेक्ट्रिक बस चलने की बात की गई है इस बजट में ।
  8. जयपुर मेट्रो का विस्तार टोंक रोड के साथ सीतापुर ,अंबाड़ी ,से होते हुए विद्यादर नगर तक किया जाएगा ।
  9. जल जीवन मिसन मे राजस्थान का 33 वा स्थान है इसलिए आगामी साल में इसमे 25 लाख घरों में नल् से जल पहुचने का लक्ष्य है तथा इसके लिए 15000 करोड़ का व्यय होगा ।
  10. बजट 2024 मे ERCP परियोजना में 37 हजार करोड़ की राशि को बढाकर 45 हजार करोड़ कर दिया गया है ।
  11. मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0 शुरू किया गया है जिसमे 20 हजार गांवों में 5 लाख Water Harvesting Structures बनाए जाएंगे ।

प्रदेश में वन संरक्षण एवं वन्यजीवों हेतु आगामी वर्ष

  1. Tree Outside Forest in Rajasthan(TOFIR) कार्यक्रम के तहत 4 करोड़ पौधे वितरित किए जाएंगे ।
  2. Rajasthan Forestry and Bio Diversity development Project के लिए 300 हजार करोड़ रुपये पास किए गए है ।
  3. अरावली हिल्स को सुरक्षित रखने के लिए 30 हजार हैकटेर में वर्क्षा रोपण किया जाएगा ।
  4. गोड़वाँ सरक्षण हेतु टनल का निर्माण किया जाएगा ।
  5. Black – Buck हेतु जसवंतरामगढ़ -नागौर में Habitat डेवलपमेंट के कार्य किए जाएंगे ।

कृषि के लिए बजट 2024

  1. GSDP में कृषि का योगदान 30 % है इसलिए PM किसान सम्मान निधि योजना की रक्षी को 6 हजार करोड़ से 8 हजार करोड़ करने की बात की गई है । तथा गेहू पर प्रति क्विंटल 125 रुपये बोनस देने की भि बात की गई है । इसमे सरकार को 250 करोड़ रुपये व्यय होंगे ।
  2. 1 लाख किसानों को खरीब की फसल मे अच्छे बीज उपलब्ध करवाने की बात की गई है

बैरोजगरों के लिए बजट 2024

  1. आगामी साल में 70 हजार पदों पर भर्तीया की जाएगी साथ की प्राइवेट जॉब पाने के लिए बैरोजगरों के लिए युवा साथी केंद्र स्थापित किए जाएंगे । जिसमे 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे ।
  2. प्रत्येक संभाग मे रोजगार मेलों व उच्च संस्थानों मे कॅम्पस पलेसमेंट के लिए Skill Development program चलाए जाएंगे ।
  3. मुख्यमंत्री पर्यटक कौशल विकास कार्यकर्म कर आगामी 2 साल में 20 हजार युवाओ व लोक कलाकारों को परम्परिक कला संबंधी प्रशिक्षण देकर रोजगार योग्य बनाए जाएंगे ।
  4. राजकीय स्कूलो की मर्मत करवाने के लिए 250 करोड़ रुपये पास किए गए है ।
  5. आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों के लिए कक्षा 1 से 8 तक के छात्र ओर छात्रा को प्रति छात्र 1000 रुपये तथा 9 वि से 12 वि तक की छात्रा को 1000 रुपये की राशि डी जाएगी उसकी पढाई के लिए । तथा इससे 70 लाख विधार्थी लाभान्वित होंगे ।
  6. IT के छात्रों के लिए जयपुर के पास High Tech City स्थापित की जाएगी।
  7. जयपुर , उदयपुर तथा भरतपुर में बालिकाओ के लिए Residential Girls Sports Institutes की स्थापना की जाएगी जिसमे 25-25 करोड़ रुपये लगेंगे ।
  8. महिला आरक्षण का प्रावधान करने हेतु नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित किया गया है ।

ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे Click Here