1. निम्नलिखित में से जो नदी सिंधु नदी की सहायक नहीं है,वह है
a) श्योक नदी
b) कोसी नदी
c) झेलम नदी
d) चिनाव नदी
2. भारत की निम्न नदियों में से कौन सी नदी डेल्टा नहीं बनाती है ?
a) गंगा
b) गोदावरी
c) ताप्ती
d) महानदी
3. नदी जो भ्रंश घाटी से होकर बहती है,वह है ?
a) महानदी
b) नर्मदा
c) स्वर्ण रेखा
d) कावेरी
4. निम्नलिखित में से कौन सी नदी एस्चुअरी नहीं बनाती है ?
a) नर्मदा
b) मांडवी
c) ताप्ती
d) महानदी
5. निम्नलिखित में से क्रेटर निर्मित झील है ?
a) लोनार झील
b) अरब सागर
c) डल झील
d) रुडोल्फ झील
6. निम्नलिखित में से कौन सी नदी अमरकंटक से निकलती है ?
a) कृष्णा
b) पेरियार
c) चम्बल
d) सोन
7. हिमालय के अपवाह तंत्र में जो नदी तंत्र सम्मिलित नहीं है, वह है ?
a) गंगा
b) ब्रह्मपुत्र
c) सिंधु
d) महानदी
8. सिंधु की निम्नलिखित में से कौन सा सहायक नदी पीरपंजाल से निकलती है
a) सतलज
b) रावी
c) झेलम
d) चिनाव
9. कोपिला जिसकी सहायक नदी है ,वह है ?
a) गंडक
b) कोसी
c) गंगा
d) ब्रह्मपुत्र
10. गोदावरी नदी के तट पर स्थित महाजनपद था
a) अवन्ति
b) वत्स
c) अश्मक
d) कम्बोज